रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर:एसएसपी ने देर रात 6 थाना प्रभारी निरीक्षक व दो दरोगाओं को किया यहां से वहां तबादला,दोदपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हेमन्त मावी को थाना लोधा की जिम्मेदारी सौंपी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शुक्रवार की देर रात थाना प्रभारी निरीक्षक, जोगेंद्र सिंह,थाना महुआ खेड़ा को यहां से हटाकर थाना रोरावर भेजा है। निरीक्षक महेश कुमार त्यागी थाना रोरावर को थाना साइबर भेजा है, निरीक्षक रवी चंद्रवाल थाना अकाराबाद को थाना पाली मुकीमपुर का चार्ज दिया गया है। निरीक्षक सुबोध कुमार थाना साइबर को पुलिस लाइन भेजा गया है। निरीक्षक प्रबल प्रताप पुलिस लाइन से अकाराबाद थाने का पदभार सौंपा है। तथा एकता सिंह प्रभारी निरीक्षक ए0एच0टी को थाना महुआ खेड़ा भेजा है। दारोगा हेमंत मावी चौकी प्रभारी दोदपुर थाना सिविल लाइन को यहां से हटा कर थाना लोधा का प्रभारी नियुक्त किया है। इसी क्रम में उप निरीक्षक सचिन कुमार थाना दादो को बन्ना देवी थाने भेजा है।



Post A Comment: