अलीगढ़ जनपद: विद्युत उपकेंद्र शांति निकेतन से कासिम नगर व तुर्कमान फीडर क्षेत्र में जर्जर बंच केबिल व गले पोल बदलने का कार्य रविवार की सुबह ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक कार्य किया जाएगा। जिसके चलते समस्त क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी,बरौला,लालताल फीडर भी कार्य के दौरान पुर्ण रूप से बंद रहेंगे,
मिली जानकारी के अनुसार उप खंड अधिकारी अनुराग पांडेय विद्युत नगरीय तकनीकी उपखंड, औद्योगिक आस्थान द्वारा बताया कि कल रविवार की सुबह ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक विद्युत उपकेंद्र शांति निकेतन से संबंधित फीडर कासिम नगर व तुर्कमान फीडर क्षेत्र में रोड चौड़ी करण आर 0डी 0एस 0एस योजना के अनुसार जर्जर बंच केबिल एवं क्षतिग्रस्त पोल बदलने का कार्य किया जाएगा।
जिसके चलते समस्त क्षेत्र के मोहल्ला सुपर कॉलोनी,टाइगर लॉज,के आस पास क्षेत्र एवं तुर्कमान गेट पुलिस चौकी, ख्वाजा चौक,सराय कावा,रहमत ज़र्रा के समस्त क्षेत्र में कार्य के उपरांत विद्युत आपूर्ति आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। इसी क्रम में बरौला विद्युत उपकेंद्र से आर0सी0एस0,1 लालताल फीडर से संबंधित आई टी आई रोड औद्योगिक आस्थान इकाई क्षेत्र में न्यू बंच केबिल बदलने का कार्य 11 बजे से दोपहर दो बजे तक किया जाएगा, शट डाउन के चलते बिजली गुल रहेगी। लालताल से संबंधित आई टी आई रोड फीडर के मोहल्ला रामनगर, मुश्ताक नगर,आजाद नगर,राज नगर यदि क्षेत्रों में विद्युत कार्य के उपरांत 11 से दो बजे तक विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से बंद रहेगी।


Post A Comment: