अलीगढ़ महानगर: के थाना गांधीपार्क पुलिस टीम ने बौनेर तिराहे के निकट हाइवे के नीचे से एक व्यक्ति को अवैध देशी शराब के 20 पैकिट के साथ गिरफ्तार किया है
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उप निरीक्षक सुनील कुमार मय हमराह कास्टेबल रोहित चौधरी के साथ 8 नवंबर 24 को समय लगभग ढाई बजे थाने से शांति व्यवस्था वाहन चेकिंग हेतु क्षेत्र में निकले थे। तथा बौनेर तिराहे पर पहुंचे ही थे की मुखबिर की खास सूचना,पर हाइवे तिराहे के नीचे दविश दे उक्त खड़े व्यक्ति को पकड़ लिया। इस दौरान उक्त व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम शनि गुप्ता 24 वर्षीय पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी माली नगला बताया है। उसके पास से जय वीरू देशी शराब के 20 पैकेट व 120 बरामद हुए हैं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 60 में कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है।
Post A Comment: