जनपद अलीगढ़ :अधिशासी अभियंता शहरी विद्युत वितरण खंड प्रथम, पंकज तिवारी ने बताया की विधुत उपकेंद्र हाथरस से पोषित 11 के oवी o फिडरो के सम्मानित विधुत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि मदार गेट से पोषित क्षेत्र तमोलीपड़ा,रफातगंज,कृष्णाटोला में 11केoवी जर्जर व क्षस्तिग्रस्त केबिल बदने के उपरांत शनिवार की सुबह 10 से शाम पांच बजे तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।
Post A Comment: