अलीगढ़:थाना देहली गेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को पकड़ कर वियर की सौप से हुई चोरी का शुक्रवार को खुलासा किया है।
गुलर रोड निवासी अर्चना देवी ने इस मामले में चोरी की दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उनकी वियर सौप से तीन अज्ञात बदमाशो ई रिक्शा से आए, तथा सौप का ताला तोड़ कर,अंदर घुसे,तोड़ फोड़ कर 35 हजार नगदी रुपए चोरी कर भाग गए। घटना सीसी टीवी कैमरे में 3/11/24 की रात्रि लगभग 2 बजे की कैद हुई थीं।
इधर देहली गेट थाना प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र शुक्ला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्त राजा सराय मियां व फैसल जंगल को पकड़ा कर चोरी का राजफाश करते हुए, 1150 रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर जिला कारागार भेज दिया है।
Post A Comment: