(आर जे पी) संगठन की आपातकालीन बैठक, सौ फोटो डीएच N.

अलीगढ़ जनपद: देहली गेट चौराहा स्थित राष्ट्रीय जर्नलिस्ट पार्लियामेंट कार्यालय पर संगठन की आपात कालीन बैठक बुलाई गई, संगठन के पदाधिकारियों की ओर से 

राष्ट्रीय जर्नलिस्ट पार्लियामेंट के चेयरमैन एडबोकेट अविनेष राव की माताजी का बीमारी के चलते आज दिनांक 20/12/2024 की देर रात्रि को उनका निधन हो गया था। इस दौरान एक शोक सभा बैठक में दो मिनट का मोन धारण किया। तथा संगठन की ओर से दुःखत खेद प्रकट करते हैं। उनकी आत्मा को परमात्मा शांति के लिए प्रार्थना की है।

इस बैठक मो o अकरम कुरैशी, शकील अहमद खान, दिलीप सागर,पीoडी विक्रम, मो o हसीन,मोoकासिम,जमीरुद्दीन, हिमांशु, मोo राशीद,आमीर सिद्दकी समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment: