अलीगढ़/ यूपी के अमरोहा: सूचना पर वाणिज्य कर विभाग की टीम ने टैक्स चोरी के मामले में सामान से भरा टैंकर पकड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक आज सूचना पर दिल्ली बिना टैक्स जमा किए सामान लेकर आ रहे एक कैंटर को पकने के लिए वाणिज्य कर विभाग की टीम ने कई घंटो की मशक्कत व खेतो में छिप कर आखिर कर आखिर कर उसे पकड़े की सफलता हासिल की है।
इधर बताया गया है कि नोगावां सादात निवासी अशरफ अली जैकेट के व्यापारी है। उनका कैंटर दिल्ली से जैकिट का कच्चा माल लेकर आता है तथा नोगवां से तैयार जैकेट लेकर दिल्ली जाता है। इस व्यापारी की टैक्स चोरी करने की सूचनाएं मिल रही थी।
Post A Comment: