जनपद अलीगढ़ थाना लोधा क्षेत्र ग्राम केशुपुर की एक बीमार महिला इलाज कराने गई,दावा लेकर नही पहुंची घर,परिजन परेशान,
प्राप्त समाचार के अनुसार मंजू देवी 42 वर्षीय पत्नी अशोक कुमार निवासी ग्राम केशूपुर आज सुबह खैर बस अड्डे पर दवा लेने गई थीं, परंतु वह दावा लेकर देर रात्रि तक घर नहीं पहुंची। तो परिजनों ने यहा वहा तलाश किया परंतु वह कही नही मिली। इस दौरान लापता महिला के पति ने इलाका पुलिस को शिकायती पत्र दे दिया है।
Post A Comment: