रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़। श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज समिति (रजि.) द्वारा सिद्धपीठ श्री खेरेश्वर धाम खैर रोड, अलीगढ़ पर 29 अगस्त से 10  दिवसीय  विराट मेला देवछट- 2025 का आयोजन सात सितंबर तक किया जा रहा है।  इस बार का मेला देवछट बहुत ही भव्य रूप के साथ गौरव शाली होगा।

मंदिर प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष गेहराज सिंह ने बताया कि प्राचीन  ऐतिहासिक और प्रमुख धार्मिक स्थल सिद्धपीठ श्री खेरेश्वर धाम पर परम्परागत विशाल मेला देवछट में विभिन्न सांस्कृतिक, धार्मिक, देश भक्ति, आध्यात्मिक आदि कार्यक्रमों के अलावा रसिया दंगल, पत्रकार सम्मेलन, कबड्डी प्रतियोगिता, कुश्ती दंगल, बॉडी बिल्डर शो के साथ नियमित रूप से श्री कृष्ण लीला का आयोजन किया जाएगा।

पत्रकार वार्ता में महामंत्री ऋषिओम शर्माऔर प्रमुख सलाहकार पंकज धीरज ने बताया कि  स्वामी हरिदास जी की जन्मस्थली श्री खेरेश्वर धाम में आयोजित होने वाला यह पौणारिक विराट मेला देवछट ग्रामीण व शहरी जनता का संगम होता है, जिसमें नियमित रूप से हजारों की संख्या में दर्शक कार्यक्रमों के आनंद के साथ ईश्वर का आशीर्वाद भी लेते हैं।

कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान और मेला प्रभारी विक्रम सिंह तौमर ने बताया कि ऐतिहासिक मंदिर श्री खेरेश्वधाम में भगवान शंकर प्राचीन शिवलिंग के रूप में विराजमान हैं। वहीं, दाऊजी महाराज, बजरंगबली सहित अन्य देवतागण भी अपने आलौकिक स्वरूप में भक्तों को आशीर्वाद देते हैं।

दंगल प्रभारी लतेश चौधरी ने बताया इस बार देवछट मेले में आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती दंगल में यूपी के अलावा राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा सहित बृज क्षेत्र के पहलवान दम खम आजमाएंगे ।

मेला संयोजक संजय शर्मा और उप-मेला प्रभारी धर्मवीर सिंह लोधी ने बताया कि  स्वामी हरिदास नाट्यशाला में कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को 

कार्यक्रम संयोजक और प्रभारी के साथ देखेंगी।

पत्रकार वार्ता में मुकेश विहारी सर्राफ, कन्च्छी पहलवान, गौरव अग्रवाल,घमंडी लाल,राजकुमार सिंह,अनंत गिरी,प्रहलाद गिरी,नीलेश उपाध्याय,ऋषि शर्मा,छोटेलाल शर्मा,सूबेदार डीएस चौहान,अमन गोस्वामी,पवन किराना , गोविंद किराना, आदि मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment: