अलीगढ़: थाना सासनी गेट क्षेत्र पला साहिवाबाद स्थित एक फैक्ट्री का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर घटना को अंजाम दिया है,

मिले विवरण के अनुसार संजय  पुत्र श्याम कुमार निवासी पला साहिबाबाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसका कारखाना पला साहिबाबाद गली नंबर तीन आभा बाल विद्यालय के पास से है। परंतु अज्ञात चोर कारखाने में घुस कर स्टाफ का सामान चोरी कर ले गए हैं।

Share To:

Post A Comment: