अलीगढ़ जनपद: थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत कैलाश गली स्थित बाईपास पर जौहरी मंदिर, चरखावलन,आफताब ट्रांसपोर्ट के पास मंदिर पर दबंग लोगों ने कर रक्खा है कब्जा, भाजपा नेता भगवासिया ने मिडिया व पुलिस प्रशासन से की दोनो मंदिरों को कब्जा मुक्त कराने अपील
जबकि हिन्दू संगठन जगह जगह मंदिर तलाश कर रहे हैं।
इधर मोहन भागवत ने कहा है कि जगह -जगह मंदिर खोजने की अवशयता नही है। हमे सिर्फ मुख्य पांच मंदिरो की अवश्यता हैं।
आज शनिवार को बीजेपी नेता भगत सिंह भगवासिया ने अन्य कार्यकर्ताओं एवं मिडिया कर्मी को साथ लेकर चरखावलन स्थित आफताब ट्रांसपोर्ट के पास मंदिर पर पहुंच कर मोखा मायना किया, यहा भी मंदिर पर दबंग व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है। इसी तरह कैलाश गली के निकट बाई पास पर जौहरी मंदिर में दबंगो द्वारा ताला डाल कर कब्जा किया हुआ है।
चरखवालन मंदिर पर दबंग ने दीवार लगा कर अवैध कब्जा.इस दौरान उन्होंने मीडिया एवं पुलिस प्रशासन से मंदिरों को कब्जा मुक्त कराने की अपील की है।
इस मौके पर देहली गेट खटिकन मोहल्ला निवासी भाजपा नेता भगत सिंह भगवासीय,ललित सवारिया,अप्पू,गजेंद्र, नितिन,ललित नगर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Post A Comment: