जनपद अलीगढ़: के थाना रोडवेज क्षेत्र हाई वे पर स्थित वेलकम ढाबा पर एक व्यक्ति खाना खाने आया था,ढाबा  मलिक व कर्मचारियों ने युवक से की मारपीट,व गले की चैन भी तोड़ ली, घटना सीसीटीवी कैमरा मैं कैद हो गई। पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा गभाना क्षेत्र के ग्राम मढ़की     निवासी अतुल 29 अक्टूबर की रात्रि समय लगभग एक बजे  अपनी कर से  घर जा रहे थे।

देर हो जाने के चलते दिल्ली-कानपुर हाईवे स्थित वेलकम ढाबा पर खाना खाने के लिए रुक गए। खाने के बाद नगदी न होने पर उन्होंने ऑन लाइन पेमेंट करने को कहा। यह सुन ढाबा मलिक देवेंद्र बघेल  भड़क गए, तथा गाली गलौज देने लगे विरोध करने पर पर संचालत समेत अन्य कर्मचारियों ने एक राय होकर पीड़ित अतुल के साथ लोहे की रॉड व लात घुसो से मारपीट की। तथा कार को क्षतिग्रस्त कर दिया,इतने से भी पेट नही भरा तो पीड़ित के गले से सोने की चैन भी तोड़ ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घटना सही पाई गई।संचक देवेंद्र को पुलिस ने हड़काया,तथा चैन बापिस दिला दी। 

इधर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता शिकायत पर ढाबा मलिक सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट करने की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जांच एस आई किरन पाल सिंह को दी गई हैं।

Share To:

Post A Comment: