जनपद अलीगढ़ :थाना देहली गेट, ससुरालियों ने दहेज मोटर साईकिल व दो लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर महिला को मारपीट कर घर से निकाला, पीड़िता ने ससुरालियों के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट,
मिले विवरण के मुताबिक पीड़िता गुंजन पुत्री विनोद कुमार निवासी जलालपुर असदपुर घेड थाना डिबाई,जनपद बुलंदशहर हाल निवासी सुलभ शौचालय वाली गली सराय मियां ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि मेरी शादी 28 दिसंबर 22, मय दान दहेज के केशव पुत्र देशराज सिंह निवासी पार्वती कालोनी गली न o 6 पठाना चौक थाना
बढ़ाना चौक जनपद फरीदाबाद, हरियाणा के साथ हिंदू रीति रिवाज के संपन्न हुई थी। इस दौरान पीड़िता के माता पिता ने शादी में दान दहेज के रूप में लगभग चार लाख रुपए खर्च किए थे। तथा दिए गए दान दहेज पीड़िता के ससुराली पति केशव, सास ओमवती, ससुर देशराज सिंह,जेठ वीरेंद्र,जीठानी सीमा,ननद कु o राजकुमारी समेत अन्य लोग भी खुश नही थे। तभी से अतिरिक दहेज में एक मोटर साईकिल व दो लाख रुपए नगद एवं प्लॉट खरीद कर देने की मांग करने लगे। तथा मांग पूरी न होने पर पीड़िता के साथ आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। घटना 20 मई 2024,समय लगभग बजे के उपरांत सभी ससुरालीजन व दिनेश पीड़िता के घर पर आए।आते ही कहा कि अभितक दहेज की मांग पूरी नहीं की है। पीड़िता ने इस दौरान कहा कि मेरे माता पिता अतीरिक दहेज देने में असमर्थ हैं। यह सुन कर सभी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया, भद्दी भद्दी गाली देते हुए मरा पिटा,पीड़िता की आवाज सुन बाबा आ गए, उन्होंने बचाया। तथा ससुरालीजन जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इलाका पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर ससुरालियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Post A Comment: