जनपद अलीगढ़: थाना रोरावर क्षेत्र के अंतर्गत खेरेश्वर चौराहा स्थित हाइवे पार कर रहे युवक को तेज रफ़्तार कर ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम शाहपुर कुतुब निवासी रवि उर्फ काके 20 वर्षीय पुत्र मदन लाल गुरुवार दिवाली के दिन रात्रि लगभग 8 बजे अपने भाई के साथ खेरेश्वर हाइवे को पर कर रहे थे। तभी उसे तेज रफ़्तार कर ने जोरदार टक्कर मार कर मौत की नीद सुला दिया। इस दौरान चीख पुकार की आवाज सुनकर राहगीरों का जमावड़ा लग गया। तथा पुलिस ने आनन फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। परंतु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। इधर मौत की खबर पाकर परिजनों मै चीख पुकार मच गई। ग्राम मौत की खबर आग की तरह फैल गई।

Share To:

Post A Comment: