अलीगढ़ : थाना कोतवाली बन्ना देवी क्षेत्र की विवाहिता की ससुरालियों ने दहेज की खातिर गला दबा कर जान से मारने का किया प्रयास, निकाला घर से, रिपोर्ट दर्ज

मिली जानकारी के मुताबिक नगला कलार निवासी खुशबू पत्नी सुरेंद्र थाना बन्ना देवी की रहने वाली है। पीड़िता खुशबू ने  पुलिस को दी तहरीर में कहा कि मेरी शादी सुरेंद्र पुत्र कैलाश चंद निवासी सरस्वती विहार कॉलोनी रोहटा रोड मेरठ से हुई थी। इस दौरान मेरे माता पिता ने दान दहेज के रूप में 15 लाख रुपए खर्च किए थे। तभी से पति सुरेंद्र,ससुर कैलाश चंद, सास धर्मवती,देवर मोहित,ननद प्रति दिए गए दान दहेज से न खुश थे।तथा कुछ दिन सब कुछ ठीक ठाक चला। ससुरालीजनो ने एक राय होकर अतरिक  दहेज दस लाख की मांग की तथा पूरी न होने पर गाली गलौज व मारपीट की। पीड़िता ने ग्रस्थि बचाने के डर से यातनाएं सहती रही। घटना 27 सितंबर 24, समय लगभग 12 बजे  के उपरांत दहेज की अतिरिक्त मांग करते हुए ससुरालियों ने जमकर पीड़िता के साथ मारपीट कर गले में रस्सी का फंदा लगा कर जान से मारने का प्रयास किया।इस दौरान पीड़िता की बेटी की चीखने की आवाज सुन आसपास के लोगो के आने पर छोड़ा गया। घटना की सूचना पीड़िता के पिता को दी, सूचना पाकर पिता तत्काल बेटी की ससुराल पहुंचे, तथा बेटी की हालत देख दंग रह गए,परंतु बेटी को साथ लेकर आगए। पुलिस ने पीड़िता की मिली तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share To:

Post A Comment: