अलीगढ़: थाना क्वार्सी क्षेत्र के इस्लाम नगर में चार हाथियार बंद शातिर बदमाशों ने एक न्यूज चैनल के पत्रकार पर जान लेवा हमला व फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया है,सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस।आरोपी फरार,क्षेत्र में मची भगदड़। घटना को लेकर पत्रकारों में आक्रोश पीड़ित पत्रकार ने आरोपियों के खिलाफ इलाका पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट
मिली जानकारी के अनुसार N भारत न्यूज चैनल के चीफ एडिटर बबलू खान पुत्र इकबाल खान निवासी छोटे पीपर वहीद नगर निवासी गुरुवार की संध्या के लगभग चार अपने ऑफिस से रोजमर्रा की तरह घर जा रहे थे, की रस्ते में बदमाश वसीम,बाबू,जुबैर,फैजान समेत चार बदमाशों ने रोक कर यह कहते की तू बहुत बड़ा पत्रकार है। तूने हमारे जुआ के अड्डे की पुलिस को वीडियो भेज कर सूचना दी है। इसी को लेकर गाली गलौज करते हुए लात घुसो से मारने लगे,तथा वसीम सहित चारों ने हथियार निकाल कर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया। परंतु पत्रकार ने भाग कर मकान में घुस कर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित पत्रकार से घटना की जानकारी ली।
ज्ञात रहे कि आरोपी वसीम चरस, गांजा,अफीम की धडल्ले से खुलेआम फड़ लगवा कर बदमाशी के दम पर लोगों से क्षेत्र में बिक्री करा कर चांदी काट रहा है।
घटनास्थल से आरोपी फरार है। घटना से क्षेत्र में भगदड़ मच गई। इस दौरान अनवर खान पत्रकार ने थाना क्वार्सी प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा को जानकारी देते हुए बताया कि इस्लाम नगर निवासी हिस्ट्री शीटर वसीम लाडो बिल्डर हत्या के मामले में अभी अभी जमानत पर रिहा हुआ था।आते ही मुझ पर जान लेवा हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित पत्रकार की तहरीर के आधार पर चार नामजद बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परंतु पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दविश दे रही है। मगर पुलिस को सफलता हासिल नहीं हुई।
इधर पत्रकार संगठन के अध्यक्ष दिलीप कुमार सागर ने इस घटना की घोर निंदा की है।
इस दौरान पत्रकार संगठन के उपाध्यक्ष शकील अहमद खान व पदाधिकारियों ने कहा है कि अपने साथी संगठन मंत्री अनवर खान पर हुए आत्म घाटी हमले की निंदा की है।
सलाहकार कानून मंत्री संजू बजाज ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया तो पुलिस के खिलाफ धरना देंगे।क्योंकि यह घटना पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। शायद अपराधियों को पता नहीं है प्रदेश सरकार बाबा योगी जी की है।
घटना की खबर सुन पत्रकार साथी,दिलीप सागर,शकील अहमद खान, मो 0 राशिद,दिलशाद,मुकेश, विजय सिंह दानिश सैफी,समेत दर्जनों पत्रकार मौके पर पहुंच गए। तथा अनवर खान को सभी ने बदमाशों से बहादुरी के साथ भिड़ने की साहवासी दी।





Post A Comment: