रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस निरीक्षक, उपनिरीक्षकों को किया इधर से उधर,दी नव तैनाती
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक दुष्यंत तिवारी को थाना खैर में नव तैनाती दी है। इसी क्रम में निरीक्षक मनोज कुमार को थाना इगलास से प्रभारी निरीक्षक गोंडा बनाया गए है। परंतु उपनिरीक्षक अनिल कुमार को यूपी 112 से चौकी प्रभारी गोरई थाना इगलास भेजा गया है। उप निरीक्षक नीतू वर्मा को गांधी पार्क से चौकी प्रभारी नौरंगाबाद का चार्ज दिया है। मनोज कुमार शर्मा को छर्रा से चौकी प्रभारी कस्बा हरदुआगंज में नव तैनाती दी गई है। रामवीरेश को गोंडा से चौकी प्रभारी अतरौली गेट, सिविल लाइंस बनाया है। इगलास कोतवाली में तैनात सुशील यादव को चौकी प्रभारी तोछीगढ़ बनाया है। तथा अशोक कुमार चौकी प्रभारी जेल थाना सिविल लाइंस को चौकी प्रभारी ओजोन सिटी थाना महुआखेड़ा बनाया गया है। इसके अलावा एसएसपी ने जनपद भर में विभिन्न थानों में लंबे समय से तैनात 823 मुख्य आरक्षी और आरक्षियों को नए थानों में नव तैनाती दी गई है।
Post A Comment: