रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ : थाना कोतवाली बन्ना देवी क्षेत्र की एक महिला ने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने पर मारपीट कर घर से बाहर करने का आरोप लगाया है। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पति व सास समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बन्ना देवी क्षेत्र कामख्या मंदिर रोड नगला मौलवी निवासी पीड़िता पूजा ने बताया कि उसकी शादी बीस फरवरी 2018 को आईटीआई रामनगर कालोनी रोहित भारद्वाज के साथ हुई थी। तभी से ससुरालीजन दहेज से न खुश थे। तथा अतिरिक्त दहेज में एक प्लॉट व कार की करते थे। इस दौरान पीड़िता पर दो पुत्र भी है। परन्तु ससुरालीजन दहेज की मांग पूरी न होने पर पीड़िता के साथ मारपीट व शारीरिक मानसिक उत्पीड़न करते हुए, घर से बाहर कर दिया। तथा पीड़िता अब अपने मायके में रह रही है।
पीड़िता की तहरीर पर इलाका पुलिस ने पति व सास मनोरमा,ललितेश,अभिषेक समेत चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post A Comment: