जनपद अलीगढ़ 27 जनवरी 2025: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग एवं व्यापार बन्धु बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने अपनी प्रथम उद्योग बन्धु बैठक में  जिले में अवस्थित वृहद एवं मिनी औद्योगिक आस्थानों के बारे में जानकारी प्राप्त की, इस पर उपायुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में तालानगरी के साथ ही अतरौली, जवां एवं खैर में मिनी औद्योगिक आस्थान है जबकि गभाना के ख्यामई में लगभग 116 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जा रहा है जिसे दिसम्बर 2025 तक पूरा करा दिया जाएगा। उन्होंने डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए कि अलीगढ़ नोड का विकास यूपीडा द्वारा किया जा रहा है जिसमें दो इकाईयों द्वारा उत्पादन कार्य भी आरम्भ कर दिया गया है। जिले में 08 बड़ी मीट इकाईयां हैं जिनमें से वर्तमान में 02 इकाईयां बंद हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि ताला उद्योग अलीगढ़ की पहचान है और इससे अलीगढ़ के साथ ही आस-पास के जिलों के मजदूर वर्ग की आजीविका चलती है। ऐसे में संबंधित अधिकारी एवं उद्यमी आपसी समन्वय से उद्योगों की प्रगति के लिए प्रयासरत रहें।

समीक्षा बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्र तालानगरी में विद्युत आपूर्ति को पंचम सब स्टेशन से जोड़े जाने एवं 132 केबीए उपकेंद्र की स्थापना के संबंध में अधिशासी अभियंता तृतीय विद्युत ने बताया कि 132 केबीए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना का कार्य पूर्ण करा दिया गया है, जबकि तालानगरी को विद्युत उपकेन्द्र बौनेर से जोड़ने के लिए तकनीकी अनुमोदन हेतु प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। इस डीएम ने जल्द से जल्द विद्युत उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। दाऊद खॉ स्टेशन के निकट स्टफिंग सेंटर की स्थापना के संबंध में अवगत कराया गया कि उद्यमियों की मांग पर डीएफसीसीआईएल भारतीय रेलवे की जीएसटी नीति के तहत सार्वजनिक निजी भागेदारी के साथ न्यू दाऊद खॉ में फ्रेट टर्मिनल का निर्माण कराया जा रहा है। जिसे मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए 2.7 किलोमीटर पहुॅच मार्ग का चौड़ीकरण के संबंध में यूपीसीडा द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त मार्ग यूपीसीडा के औद्योगिक क्षेत्र के अन्तर्गत नहीं आता है इस पर जिलाधिकारी ने एडीए एवं पीडब्लूडी को संयुक्त रूप से प्रस्तावित मार्ग का निर्माण कराने के निर्देश दिए।

Share To:

Post A Comment: