जनपद अलीगढ़: थाना कोतवाली बन्ना देवी क्षेत्र सारसौल से एक युवक दो बच्चों की मां को जबरन भगा ले गया है,
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेखा देवी पत्नी पुष्पेंद्र सिंह निवासी भाई जी नगर ने को पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि मेरी देवरानी पिंकी देवी पत्नी स्व o बंटी सिंह अपने दो बच्चों के साथ पिछले तीन दिनों से मेरे घर पर रह रही थी। परंतु शुक्रवार को मेरे घर से सुबह मेरी शादी के जेवरात व 72 हजार नगदी और एटीएम कार्ड लेकर देवरानी को अज्ञात व्यक्ति डरा धमका कर भाग ले गया है। पीड़िता ने यह बताया उक्त व्यक्ति देवरानी को डराता धमकाता था कि तू मेरे साथ चल वरना तेरी फोटो सोशल मीडिया पर डाल दूंगा।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post A Comment: