अलीगढ़ महानगर: उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली विभाग में बकाया बिल में राहत देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना 1 दिसम्बर 2025,से 28 फरवरी 2026 तक लागू की है। मगर नहीं हो रहा समाधान,उपभोक्ता परेशान भटक रहा है इधर उधर।
मिली जानकारी के अनुसार एक विद्युत उपभोक्ता ने हमारे संवाददाता सुनील कुमार को बताया कि हमारा दो किलो बाट घरेलू कनेक्शन था। जिसका बकाया राशि लगभग बीस हजार रुपए के बकाए पर दो साल पूर्व पीडीसी हेतु मीटर व केबिल काट कर बिजली टीम लेगई थी। आज भी बकाया बिजली विभाग बीस हजार रुपए ही बता रहा है।
तथा एकमुश्त समाधान योजना में उपभोक्ता अपना पीडीसी का बकाया बिल जमा कराना चाहता है। मगर ओटीएस में ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो पारहा है। न ही मैनुअल जमा जमा हो रहा है। तथा सैकड़ों बिजली उपभोक्ताओ ऐसे है जो अपना बकाया पीडीसी का रुपया जमा कराना चाहते हैं। मगर उनको ओटीएस का लाभ नहीं दिया जा रहा है। बिल का बकाया रुपया जमा न होने पर उपभोक्ता आए दिन विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। इस मामले मीडिया कर्मी ने उच्च अधिकारियों को अवगत करा है। उनका कहना है कि जल्द समाधान हो जाएगा। इधर पीडीसी बिल संबंध में उपखंड अधिकारी लाल दिग्गी से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि पीडीसी के बकाए बिलो का दो चार दिन में समाधान होने जा रहा है।


Post A Comment: