अलीगढ़: थाना देहली गेट क्षेत्र में आज  रविवार को संध्या के उपरांत खाद्य विभाग की टीम ने स्व o रामबाबू  मिष्ठान पर छापा मारा,इस दौरान दुकान स्वामी निक्की ने हंगामा कर सफेद पॉज राज नेताओ को एकत्रित कर टीम के कार्य में बाधा उत्पन्न कर दिया। तथा लिए सैंपलो को टीम में छीन कर फैंक दिया। परंतु टीम अधिकारी ने इलाका पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके थाना प्रभारी प्रमेंद्र शुक्ला मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। लोगो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। सूचना पर पूर्व मेयर शकुंतला भारती भी मौके पर पहुंच गई,इस दौरान उन्होंने शांति बनाए रखने की अहम भूमिका निभाई। तथा टीम को विरोध के चलते बैरंग लौटना पड़ा।

Share To:

Post A Comment: