जनपद अलीगढ़: कस्बा यादव थाना पुलिस में महुआ की सूचना पर एक नलकूप के पास से जुआ खेलते चार लोगो को दबोच लिया,
प्राप्त समाचार के अनुसार इलाका पुलिस को मकवाना सूचना देते हुए बताया कि कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। तथा पुलिस ने सूचना के आधार पर दविश देकर ग्राम उदित निवासी नौबत सिंह के नलकूप के पास से चार जुआरी राजेश पुत्र सुरेश चंद, रूप सिंह पुत्र राजवीर सिंह छोटे पुत्र मुंडन सिंह निवासीगढ़ दादो, राजमऊ निवासी जसवीर पुत्र राजवीर सिंह को ताश के 52 पत्तो व 1310 रूपयों के साथ पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस को देख भाग रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 जी में कार्रवाई करते हुए आज जिला कारागार भेजा जा रहा है।
Post A Comment: