अलीगढ़ महानगर: ग्राम लोधा थाना क्षेत्र के ग्राम राइट की एक विवाहिता ने ऐसा क्या किया की लोगो का जमावड़ा लग गया,सूचना पर पहुंची पुलिस,


मिली जानकारी के मुताबिक परिजनों ने बताया आत्महत्या कि विवाहिता युवती मंदबुद्धि की थी। इस दौरान में के और ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस से महिला का पोस्टमार्टम न करने का अनुरोध किया था। परंतु पुलिस ने किसी की बात नहीं मानी। रविवार को पोस्टमार्टम कराकर सौंप दिया गांव राइट राइट के मुजीर की पत्नी चंदो ने शनिवार देर रात्रि को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या की खबर ग्राम में आग तरह फैल गई थी।

Share To:

Post A Comment: