अलीगढ़: थाना देहली गेट क्षेत्र के मोहल्ला सराय मियां मैं एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर चले लात घुसे व लाठी डंडों से मारपीट, एक पक्ष ने कराई रिपोर्ट
प्राप्त समाचार के अनुसार चमन कुमार पुत्र स्व मुकेश निवासी सराय मियां व सराय कावा बाल्मिकी बस्ती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मेरे दो बेटे खाना खाकर, वह बाहर सड़क पर टहलने निकले थे। तथा आरोप है की 19 नवंबर की रात्रि लगभग दस बजे पड़ोस में रहने वाले राधे धुरी परिवार के लोगो ने एक राय होकर पीड़ित व्यक्ति के दोनो बेटे वरदान व रोहित को घेर कर गंदी गंदी मां बहन की गालियां देने लगे। तथा विरोध किया तो उन्होंने लात घुसो व लाठी डंडों से मारा पिटा। चीख पुकार सुनकर कर आस पास के लोग एकत्रित हो गए। उक्त लोग गुंडा बदमाश प्रवृति के है। घटना सीसीटीवी कैमरा मैं कैद हो गई है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Post A Comment: