अलीगढ़; सूर्योदय हेल्थकेयर एजुकेशनल एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ अली खान मूल रूप से जिला बुलंदशहर के गाँव अकबरपुर अंतर्गत तहसील डिबई के रहने वाले हैं।
जहां उनकी दादी लगभग 90 वर्षों से रह रही थीं। शुक्रवार 22 नवंबर 2024 को समय लगभग 5 बजे उनकी दादी का हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई, और आनन फानन में वह अपने बड़े भाई राशिद अली खान,इर्शाद अली खान,भाभी अदन ज़हरा,पत्नी निदा अख्तर संग गाँव पहुंचे।
फिर वहां रीति रिवाज के अनुसार अगले दिन सुबह गाँव स्थित कब्रिस्तान में ही दफ़नाया गया। गौरतलब हो की सरकारी अभिलेखों में संस्था अध्यक्ष आरिफ अली खान की दादी अपने तो अपने व आस-पास के गाँवों में भी 107 साल की उम्र में जीवित महिला के रूप में कीर्तिमान स्थापित कर चुकी थीं। इस दौरान ग्राम व ग्राम के आस पास के ग्राम वासियों मैं गम का माहौल उत्पन्न हो गया। इस दौरान जिसने भी उनकी मौत की सूचना मिली वह दौड़ा चला आया।
Post A Comment: