अलीगढ़ / यूपी गोरखपुर: थाना पिपराइच में अंकिता पांडे उप निरीक्षक के पद तैनात थी।
शिकायत के आधार पर आज एंटी करप्शन टीम ने उप निरीक्षक अंकिता पांडे को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
अंकिता पांडे मार्च 2023 यानी बिल्कुल नई जॉइनिंग हैं यूपी पुलिस में,वर्ष 2059 तक इन्हें यूपी पुलिस के माध्यम से प्रदेश की लॉ ऐंड ऑर्डर का पालन करना और पब्लिक को करवाना हैं. इस बीच जितने भी करप्शन के मामले देखे उसमें अंकिता युवा पीढ़ी है। टीम ने वैधानिक कार्रवाई कर आरोपी उप निरीक्षक को साथ ले गई।
Post A Comment: