जनपद अलीगढ़ समेत देशभर में 12 नवंबर को देवथान देवउठनी एकादशी, कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जा रही है,
इस दिन को प्रबोधिनी एकादशी, देवोत्थान एकादशी, उत्थान एकादशी, देव उत्सव एकादशी, या देवथन के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन को लेकर मान्यताएं ये हैं:
मान्यता है कि भगवान विष्णु चार महीने के योग निद्रा से जागते हैं और इस दिन से सृष्टि का काम संभालते हैं.
इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है.,देवउठनी एकादशी से जुड़ी कुछ खास बातें,मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार महीने बाद योग निद्रा से जागते हैं और सृष्टि का फिर से संचालन करते हैं,
आज से चातुर्मास खत्म हो जाते हैं और शुभ-मांगलिक कामों की शुरुआत होती है.
देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है,
देवउठनी एकादशी के दिन शादी करने की परंपरा है,कहा जाता है कि जिन लोगों को शादी का मुहूर्त नहीं मिलता, उनकी शादी भी इस दिन की जा सकती है.
Post A Comment: