जनपद अलीगढ़:थाना कोतवाली नगर : पति व ससुरालियो ने दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर 6 माह कि गर्वती महिला को मारपीट कर घर से निकाला
प्राप्त समाचार के मुताबिक यासमीन पुत्री नूर हसन निवासी गोल आबादी मखदूम नगर की पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि मेरी शादी 15/2/22 को नफीस पुत्र बहिद निवासी बड़ी कसेर थाना डिवाई जनपद बुलंदशहर के साथ मुस्लिम रीति रिवाज व दान दहेज देकर हुई थी। इस दौरान शादी में लगभग 8 लाख रुपए खर्च हुए थे। तभी से पीड़िता के ससुरालिया व पति नफीस मियां,सास रहीशन समेत अन्य लोगो ने अतिरित दो लाख रुपए की मांग करने लगे। साली दहेज लेकर नही आई तो तेरा वीडियो बनाकर वायरल करने की देने की धमकी दी है। तथा 6 माह की गर्भवती पीड़िता को मांग पूरी न होने गाली गलौज व मारपीट कर घर से निकाल दिया है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति नफीस समेत 8 लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
Post A Comment: