रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर: 12 जनवरी 2026 :’राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’के 12वें दिवस सीएचसी हरदुआगंज एवं अकराबाद पर वाहन चालकों का स्वास्थ्य जाँच कार्ड के अनुसार नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया है। इन कैम्पों में 135 वाहन चालकों के नेत्र एवं स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। साथ ही जांच कैम्पों में समस्त चालकों को निर्देशित किया गया कि वह समय-समय पर अपने नेत्रों की जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें, जिससे उन्हें वाहन चलाने में कोई परेशानी न हो और किसी सडक दुर्घटना की संभावना न रहे। इन कैम्पों में परीक्षण के दौरान, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवेश कुमार उपस्थित रहे।
इसके पश्चात विभिन्न स्थानों पर आम जनमानस को राहवीर योजना के बारे में जानकारी दी गयी कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डेन ऑवर में अस्पताल पहुँचाकर उसकी जान बचाने वाले व्यक्ति को ’’राह-वीर’’ चयनित करते हुये 25,000 रूपये की पुरस्कार धनराशि से पुरस्कृत किया जायेगा।
वाहनों की जांच करते अधिकारीगण
’’राह-वीर’’ योजना के अन्तर्गत ऐसे व्यक्ति जिनके द्वारा मोटर वाहन से हुई घातक दुर्घटना के पीड़ित को तत्काल सहायता प्रदान करने तथा दुर्घटना के गोल्डेन ऑवर के भीतर अस्पताल, ट्रामा केयर सेन्टर में पहुँचाकर उसकी जान बचाई हो, उक्त योजना के पात्र होंगे। ’’राह-वीर’’ योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा निर्धारित प्रारूप में चिकित्सा विभाग एवं पुलिस विभाग में सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर परिवहन विभाग को आवेदन प्राप्त कराना होगा।
अभियान के अन्तर्गत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवेश कुमार द्वारा जनपद में बिना हेलमेट दुपहिया चलाने वाले, बिना सीटबेल्ट लगाये चार पहिया वाहन चलाने वाले, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले, ड्रंकेन ड्राइविंग तथा ओवरस्पीडिंग के सम्बन्ध में लगभग 236 वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का सदैव पालन करते हुये ही वाहन का संचालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा उन्हें इन नियमों के पालन की शपथ भी दिलायी गयी। उक्त अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों से सम्बन्धित पैम्फलेट भी वितरित किये गये। चेकिंग कार्यवाही में हेलमेट के अभियोग में 64 चालान, सीटबेल्ट के अभियोग में 65 चालान, मोबाइल फोन के अभियोग में 29 चालान, बीमा के अभियोग में 35 चालान एवं प्रदूषण के अभियोग में 5 चालान, इस प्रकार कुल 198 चालान किये गये।





Post A Comment: