थाने में हंगामे का फोटो 

अलीगढ़ महानगर: थाना देहली गेट क्षेत्र से रविवार को नगर कीर्तन के उपरांत घुड़ियाबाग में भाजपा नेता गौरांग तिवारी व महिला में कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई। दोनों पक्ष थाने पहुंच गए तो, यहां भी देर तक हंगामा चला। पीड़िता की मां गौरांग तिवारी दिखाई कोल्हापुरी चप्पल। थाना पुलिस महिला को शांत कराने में लगी हुई थी। थाने में हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।थाना प्रभारी के आने पर हुआ मामला शांत,

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घुड़ियाबाग निवासी युवती से भाजपा के गौरांग तिवारी निवासी रेलवे रोड का पहले से ही विवाद चल रहा है।  इसके खिलाफ थाना देहली में युवती को बहला फुसला कर भगा ले जाने मुकदमा पूर्व में  दर्ज है। इसके बाद भी पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ एक मामला पुलिस में दर्ज कराया। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। नगर कीर्तन के उपरांत भाजपा नेता,वरिष्ठ नेताओं के साथ घुड़ियाबाग से गुजर रहे थे।तभी मेले जुलूस में खड़ी युवती की नजर आरोपी गौरांग तिवारी पर पड़ गई। तथा दोनों कहा सुनी के साथ मारपीट हो गई। हंगामा देख राहगीरों ने दोनों का विच बचाव कर दिया। इस दौरान दोनों पक्ष थाने जा पहुंचे। भाजपा नेता गौरांग ने अन्य भाजपा नेतागड़ो घटना की सूचना दे दी। सूचना पाकर वरिष्ठ नेता संजय सिंघल, विवेक सारस्वत,विनय वार्ष्णेय समेत सैकड़ों भाजपाई थाने पहुंच गए। थाने में पहले से मौजूद भाजपा नेताओं ने इंस्पेक्टर के कार्यालय में आरोपी को कुर्सी बैठा लिया था। यह देख पीड़िता की मां आग बाबुल हो गई,और हंगामा कर दिया। हंगामा देख भाजपाई होले होले खिसक लिए, अन्य आए कार्यकर्ता बाहर से भाग लिए। घटना सूचना मिलने पर भाजपा महानगर मंत्री एंड,संजू बजाज भी अपने साथियों के साथ थाने पहुंच गए, वहां पर चल रहे हंगामे  को देखते रहे। दरअसल पीड़िता की मां ने यह कहते हुए हंगामा किया कि आरोपी गौरांग तिवारी को सिंहासन पर बैठा रखा है, युवती घटना का बीडीओ बनती रही। इस दौरान थाने में दारोगा अभिषेक समेत तीन दारोगा व महिला सिपाही महिला को समझाती रही,तथा हंगामा कर रही महिला का हाथ पकड़ कर थाने से बाहर निकालती तो तभी  पीड़ित महिला कह देती डॉट टच मी। यह हंगामा लगभग शाम चार बजे तक चलता रहा,लोग तमाशा बीन बने रहे। थाना प्रभारी ईश्वर सिंह के आने पर मां-बेटी को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल मेडिकल परीक्षण के लिए हॉस्पिटल भेजा है,शिकायत मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

यह हंगामा क्षेत्र में देर रात तक चर्चा का विषय बना हुआ था।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: