अलीगढ़ : कस्बा थाना कोतवाली हरदुआगंज क्षेत्र जलाली ग्राम की   विधवा महिला ने परिवार के लोगो पर मारपीट कर कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है, पुलिस को दी तहरीर

प्राप्त समाचार के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बच्चो संग खाना बना रही थी। इसी बीच परिवार के लोग तमंचा, लाठी व फर्सा लेकर आधमके तथा गाली गलौज करने लगे। पीड़िता ने विरोध किया तो उक्त सभी ने एक राय होकर मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान चीख पुकार की तो आस पास के लोग आ गए जिन्होंने बचाया। इधर सीओ धंजय सिंह ने पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Share To:

Post A Comment: