अलीगढ़ : थाना देहली गेट क्षेत्र अंतर्गत गुड़िया बाग लकड़ी कारोबारी को अज्ञात व्यक्ति ने दूरभाष पर दी गाली गलौज व जान से मारने की धमकी,
मिली जानकारी के मुताबिक धर्मेश पुत्र स्व o राजकुमार निवासी सय्यद वाली गली घुडिया बाग ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा है कि गुरुवार को समय लगभग साढ़े 12 रोज की भाती अपनी लकड़ी की दुकान पर बैठा था। तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने मेरे फ़ोन पर अश्लील गालियां देते हुए धमकी दी। तथा पीड़ित ने अज्ञात व्यक्ति से नाम पूछा तो युक्त ने परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी है। जिसकी ओडियो रिकॉर्ड हो गई है।
इधर थाना प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
Post A Comment: