अलीगढ़ / झांसी: लाइन हाजिर थाना प्रभारी ने रविवार को इलाइट चौराहे पर चाय की सौंप खोल ली है। उनका कहना है कि विभाग से न्याय की उम्मीद नहीं है। परिवार चलाने के इंतजाम कर चाय की सौंप खोल ली है।
जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी निरीक्षक की यह हरकत चर्चा में रही है।
थाना प्रभारी मोहित यादव ट्रांसफर होने पर 3 नवंबर 2021 को झांसी आए थे तथा विवेचनाओ को लंबित रखने के मामले में उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया था। उनके खिलाफ चार विभागीय जांच चल रही है। परंतु 15 जनवरी 2025 को मोहित यादव का छुट्टी को लेकर रिजर्व पुलिस लाइन में प्रतिसार निरीक्षक से विवाद हो गया था।
उन्होंने डायल 112 के जरिए पुलिस बुलाली। पुलिस उन्हें नवाबाद थाने ले गई तो वह बहा जमीन पर ही बैठ गए। अगले दिन प्रतिसार निरीक्षक की शिकायत पर लाइन हाजिर प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
Post A Comment: