अलीगढ़: यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन की नगरों में विकास की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना के मुख्यमंत्री-ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम,अर्बन,सी.एम. ग्रिड्स,योजनान्तर्गत अलीगढ़ नगर निगम द्वारा लगभग 1424.77 लाख की लागत से वार्ड सं 08, 15, 26, 69 गूलर रोड पर जी०टी० रोड स्थित शहंशाह होटल की पुलिया से देहलीगेट चौराहे तक 2.08 मीटर लंबी सड़क निर्माण का नगर आयुक्त ने निरीक्षण करते हुए संबंधित कार्यदाही संस्था संबंधित फर्म पी0पी0एस0 बिल्डर्स के साइड इंजीनियर से रोज़ाना नाला निर्माण के लक्ष्य व नाले की तराई के बारे में सवाल किया।

नगर आयुक्त ने चीफ़ इंजीनियर सुरेश चंद को संबंधित फर्म से 20 मीटर के स्थान पर 50 मीटर नाले निर्माण का लक्ष्य रखा जाए साथ ही साथ निर्माण किये जा रहे नाले की रोज़ाना पानी की तराई कराये जाने के निर्देश दिए। मौके पर नगर आयुक्त ने फर्म के इंजीनियर से निर्माण हो रहे नाले की लंबाई चौड़ाई व गहराई की पैमाइश करवायी जो निर्धारित मानकों के अनुरूप पायी। नगर आयुक्त ने मौके पर मुख्य अभियंता को निर्माण सामाग्री/क्यूब टेस्टिंग को अनिवार्य रूप से कराए जाने के लिए कहा।

गूलर रोड पर निरीक्षण के समय नगर आयुक्त संग अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, मुख्य अभियंता सुरेश चंद सहायक अभियंता राजवीर सिंह साथ थे।

Share To:

Post A Comment: