जनपद अलीगढ़: थाना मडराक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विद्युत उपकेंद्र मडराक के स्टोर रुम से बिजली के तार एवं अन्य उपकरण चोरी करने के आरोपी को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया है। 

शातिर चोर अजित उर्फ मुंडे भगवा कुर्ता पहन कर रहा  भाजपा को बदनाम ।

मडराक पुलिस ने चोरी के आरोपी भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष के करीबी अजीत उर्फ़ मुंडे पुत्र तेजसिंह निवासी नगला महताब थाना देहली गेट को चोरी के माल सहित पुलिस ने वन चेतना तिराहे महेशपुर कायस्थ के निकट बांबे की पुलिया से गिरफ्तार कर आज 15 फरवरी 25 को जिला कारागार भेज दिया है। 

अभियुक्त के पास दो सर्किट प्वाइंट व  एक वेक्यूम, एक प्लास्टि का कट्टा, एक मोटर साइकिल मय ट्रॉली चोरी की बरामद हुई है।

 भाजपा नेता राजा उर्फ राजकुमार मंडल अध्यक्ष के संरक्षण में करता था चोरी जैसे संगीन अपराध

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक धर्मपाल सिंह थाना मडराक, उप निरीक्षक मुनव्वर,

कास्टेबल प्रिंस कुमार समेत कास्टेबल आसिफ खान मौजूद रहे। 

Share To:

Post A Comment: