दबंग महिला का फोटो बदल दिया है 

अलीगढ़ थाना कोतवाली क्षेत्र के उस्मान पाडा क्षेत्र में दबंग विवाहिता ससुरालियों के साथ आए दिन करती है मारपीट, कराती ससुरालियों के खिलाफ फर्जी मुकदमा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहम्मद सागर पुत्र नूरुद्दीन निवासी हबीब पेंटर रोड उस्मान पाडा थाना देहली गेट ने वरिष्ठ अधिकारी अधीक्षक संजीव सुमन को तहरीर दी है। उसमें कहा कि मेरी पुत्र बधू जूही दबंग किस्म की महिला हैं। तथा आए दिन घर में मारपीट करती है। और पीड़ित परिवार के खिलाफ  दहेज उत्पीड़न व मारपीट के फर्जी मुकदमा लिखा देती हैं। 

साथ में पीड़ित मोहम्मद सागर ने पुत्र बधू के अत्याचार से परिवार को बचाने का अनुरोध किया है।

ज्ञात हुआ सोशल मीडिया पर एक समाचार प्रकाशित हुआ है जिसमें एक महिला जूही ने कुरैशी समाज पर आरोप लगाया है कि कुरैशी समाज निकाह आसान करा रहा है।

Share To:

Post A Comment: