जनपद अलीगढ़: थाना महुआखेड़ा क्षेत्र में चलते ट्रैक से अज्ञात चोर शराब की 19 पेटी चोरी कर ले गए,रिपोर्ट दर्ज 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आपका निरीक्षक अभिषेक वर्ष में अधिक मुझको पहले में कहा है कि 19 फरवरी को रामपुर सत्कार ट्रांसपोर्ट का ट्रक पांच सौ पेटी शराब लेकर जा रहा था।

परंतु महुआखेड़ा क्षेत्र में सांगवान रोड पर चलते ट्रैक से अज्ञात चोरों ने तिरपाल काट कर उन्नीस शराब की पेटियां  चोरी कर ली।

इस दौरान ट्रैक चालक बरला फुसावली निवासी तेज सिंह पर संदेह जताया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

Share To:

Post A Comment: