अलीगढ़ : गांधी पार्क 33/11 के वी विधुत उपकेंद्र पर 11 केo वीo जर्जर वीoसीoवी बदलने का कार्य होना है। जिसके कारण मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक शटडाउन रहेगा। इस दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके चलते भुजपुरा विद्युत उपकेंद्र पर 11 हजार की केविल बिज़नेस प्लान के तहत सुबह 11 बजे से शाम 6 तक बदल ने का कार्य किया जाएगा। तथा कार्य होने तक रहेगा शट डाउन नहीं मिलेगी कई क्षेत्रों में बिजली
यह जानकारी उप खंड अधिकारी (तकनीकी) संदीप कुमार ने दी है।
Post A Comment: