महिला का फोटो बदल दिया है,
अलीगढ़/ यूपी के मुजफर नगर: थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ससुरालियों पचास लाख की मांग पूरी न करने पर एक नवविवाहिता को घर से निकाला दिया
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवविवाहिता शालिनी सिंघल ने बताया ससुरालियों से तंग आकर परिजनों के साथ ससुराल के बाहर टैंट लगा कर धरने पर बैठ गई। पीड़िता का आरोप है कि दहेज में अतिरिक पचास लाख रुपए की मांग पूरी न करने पर ससुरालियों ने उसे घर से निकाला दिया। पीड़िता ने यह भी बताया कि बारह फरवरी 2025 को उसकी शादी आर्किटेक्ट युवक के साथ हुई थी। तथा 15 फरवरी को वह पति के साथ हनीमून मनाने बाली गए थी। पीड़िता का आरोप है कि इसी बीच पति ने जूस में शराब पिलाई,और दहेज में पचास लाख रुपए की मांग की।
Post A Comment: