जनपद अलीगढ़ लोधा: कोर्ट के आदेश पर खैरेश्वर धाम मंदिर के प्रबंधन एवं देखरेख कार्य अब खैरेश्वर धाम दाऊजी महाराज  प्रबंधन समित करेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि अब तक यह कार्य ग्रामसभा देखती थी। तथा उच्च न्यायालय ने 5 मार्च को यह आदेश जारी किए थे। इस दौरान ग्राम प्रधान मंजू देवी ने अधिकारियों की मौजूदगी में दिनांक 30 मार्च को समिति का  प्रबंधन का कार्य सौंपा गया है ।इधर समिति के अध्यक्ष गजराज सिंह, कोषाध्यक्ष देवेंद्र चौहान, महामंत्री ऋषि ओम शर्मा बनाए गए हैं।

Share To:

Post A Comment: