रिपोर्टर आकाश कुमार
जनपद अलीगढ़: नगर निगम को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए बड़े पैमाने की संपत्ति कर वसूली
जानकारी के मुताबिक अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने बताया अलीगढ़ नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष-2024-25 में कर मद में 8950.45 लाख व करेत्तर मद में 5651.10 लाख कुल धनराशि र14601.55 लाख की वसूली की गई है, जिसमें कैश के रूप में 4380.46 लाख व ऑनलाइन के माध्यम से 10221.09 लाख की वसूली प्राप्त हुई। गत वर्ष कर मद में 6521.83 लाख व करेत्तर मद में 3033.59 लाख कुल र9555.42 लाख वसूल किया गया था। इस प्रकार वित्तीय वर्ष-2024-25 में गत वर्ष के सापेक्ष वृद्धि का प्रतिशत कर मद में 137.24 एवं करेत्तर मद में 186.28 प्रतिशत कुल 152.81 प्रतिशत है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में सम्पत्ति कर की 56863 भवनों से वसूली की गई थी और इस वित्तीय वर्ष में 92975 भवनों से वसूली की गई है। इस प्रकार गत वर्ष की अपेक्षा वित्तीय वर्ष-2024-25 में 36112 अधिक भवनों से सम्पत्ति कर की वसूली की गई व 109479 भवन वसूली से छूट गए।
,इन करदाताओं ने जमा किया सबसे ज्यादा जमा किया संपत्ति कर,
शासकीय सरकारी बड़े बकायेदार जिनका भुगतान प्राप्त हुआ जिनमे प्रमुख रूप से दीवानी कचहरी से र78.57 लाख, विकास भवन से र75.21 लाख, दीनदयाल अस्पताल से र72.94 लाख, परिवहन निगम से र42.87 लाख, मलखान सिंह अस्पताल (महिला) से र29.44 लाख, नलकूप खंड प्रथम से र28.54 लाख, नौरंगीलाल इन्टर कॉलेज से र26.27 लाख, कृषि उत्पादन मंडी समिति से र25.52 लाख, कलक्ट्रेट से र21.33 लाख, आई.टी.आई. कॉलेज से र19.52 लाख
,केन्द्रीय सरकारी बड़े बकायेदार जिनका भुगतान प्राप्त नहीं हुआ,
रेलवे विभाग – र786.81 लाख
जी.एस.टी. विभाग – र230.30 लाख
,अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ से भुगतान प्राप्त हुआ : र2725.21 लाख,
नगर आयुक्त व महापौर ने रिकॉर्ड वसूली करने पर नगर निगम राजस्व टीम के सभी अधिकारी व कर्मचारी को बधाई देते हुए सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
Post A Comment: