जनपद अलीगढ़ ; जनपद के इन क्षेत्रों में ई-रिक्शा रहेगा प्रतिबंधित, नगर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आधा दर्जन मार्गों पर ई-रिक्शा के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब ई-रिक्शा का संचालन चार जोन में विभाजन किया जा रहा है। इसके संचालक के लिए ड्राइविंग लाइसेंस एवं पंजीकरण, बीमा कराना अनिवार्य होगा। 

नगर के व्यस्त क्षेत्रों में ई-रिक्शा के नियमन के लिए एक ऑनलाइन एप्लीकेशन भी तैयार की गई है। एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट मंडलायुक्त को सौंपी है। इधर आरटीओ के अनुसार, नगर में वर्तमान में 11,500 ई-रिक्शा पंजीकृत हैं। जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित मार्गों में तिराहा अब्दुल्ला कॉलेज , दोदपुर, ऊपरकोट, बारहद्वारी, सेंटर प्वाइंट, रेलवे रोड समेत 11 प्रमुख मार्ग शामिल किए हैं।

Share To:

Post A Comment: