अलीगढ़ मंडल : जन सामान्य को सुलभ, सस्ती और सशक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपकेन्द्र स्तरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी पहल है। यह आरोग्य मंदिर 5000 से 7000 की जनसंख्या पर आधारित होकर, जन समुदाय को उनके घर के समीप गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।  जिले में वर्तमान में कुल 289 उपकेन्द्र स्तरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रहे हैं। प्रत्येक केंद्र पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता की तैनाती सुनिश्चित की गई है, जोकि समुदाय स्तर पर निरंतर स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं।

आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ संगीता सिंह के निर्देश पर सीएमओ ने बताया कि इन आरोग्य मंदिरों के माध्यम से 12 प्रमुख प्रकार की सेवाएं गर्भावस्था एवं शिशु देखभाल, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, बाल एवं किशोर स्वास्थ्य,परिवार नियोजन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, संचारी रोगों का प्रबंधन, साधारण बीमारियों का उपचार, गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, संदर्भन एवं फॉलोअप, मुख स्वास्थ्य सेवाएं, मानसिक स्वास्थ्य देखभाल, नेत्र, नाक, कान संबंधी प्राथमिक सेवाएं, वृद्धजन स्वास्थ्य सेवाएं, आकस्मिक ट्रॉमा सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।

डिजिटल स्वास्थ्य की दिशा में क्रांतिकारी कदम: ई-संजीवनी ओपीडी:

दूरदराज क्षेत्रों के मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकीय परामर्श प्रदान करने के लिए ई-संजीवनी ओपीडी टेलीमेडिसिन सेवा के माध्यम से जन समुदाय को एमबीबीएस चिकित्सकों से परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह सेवा जनपदीय चिकित्सालयों, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से संचालित होती है।

स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए 14 प्रकार की निःशुल्क डायग्नोस्टिक सेवाएं हीमोग्लोबिन, प्रेगनेंसी टेस्ट, पेशाब की जाँच, शुगर (मधुमेह), मलेरिया, एचआईवी, डेंगू, सर्वाइकल कैंसर, आयोडीन की मात्रा, जल स्वच्छता, हेपेटाइटिस-बी, फाइलेरिया, सिफलिस, बलगम की जाँच उपलब्ध हैं।

इन सेवाओं के प्रभावी संचालन और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में सीएचओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण एवं केंद्र में है। यह अधिकारी समुदाय के स्वास्थ्य की रीढ़ हैं, जो सतत सेवा, परामर्श एवं जागरूकता के माध्यम से जनहित में सतत कार्यरत रहते हैं।

मण्डलायुक्त संगीता सिंह ने जन समुदाय से अपील की है कि वे अपने निकटतम उपकेन्द्र स्तरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर से जुड़कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं और स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर हों।

---------

अलीगढ़ जनपद (सू0वि0): एसडीएम गभाना विनीत मिश्रा ने बताया है कि ग्राम जामुनका में सामान्य महिला वर्ग में उचित दर विक्रेता की नियुक्ति के लिए लॉटरी के माध्यम से सीधे आवेदन पत्र 21 मई से 10 जून 2025 तक आमंत्रित किये गए हैं।

उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थी के खाते में कम से कम 40000 रुपया उपलब्ध हों। अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के साथ जिलाधिकारी द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थी को ।

Share To:

Post A Comment: