रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ मंडल 14 मई 2025 : ऑपरेशन जागृति फेज-04 अभियान के अन्तर्गत तहसील अतरौली में के0एस0आर0एम0बी0 इण्टर कालेज में छात्राओं को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध, साइबर क्राइम एवं घरेलू तथा निजी विवादों में महिलाओं के माध्यम से झूठे मुकद्दमें के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़, संगीता सिंह का एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा गार्ड-ऑफ-ऑनर देते हुए सैनिक बैण्ड के साथ उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कालेज के स्काउट टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के आत्म सुरक्षा करतवों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा महिला सुरक्षा के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में बेटियों को समान अवसर एवं उनके प्रति समाज की सोच को बदलने के अलावा उन्हें अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करना रहा।

मण्डलायुक्त ने छात्राओं को साइबर अपराधों से सावधान रहने एवं सभी छात्रों को नशे जैसी बुराईयों से दूर रहने का आव्हान करते हुए ऑपरेशन जागृति फेज-04 के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह अत्यन्त गर्व की बात है कि इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 1910 उस समय हुई जब देश अंग्रेजों के पराधीन था और इस विद्यालय की स्थापना में विदुषी महिला माता गंगाबाई का योगदान था। उस समय महिलाओं की स्थिति देश में अच्छी नहीं थी। ऐसे समय में एक महान महिला द्वारा कालेज की स्थापना किया जाना आज के समय युवा पीढ़ी के लिए अत्यन्त प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में देश और समाज का नाम रोशन कर रही हैं। सुनीता विलियम्स, कर्नल सोफिया कुरैशी एवं व्योमिका सिंह आज की युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक एवं प्रेरणा स्रोत हैं। ऑपरेशन जागृति के अन्तर्गत संचालित सभी अभियानों को हमें सिर्फ इस प्रोग्राम तक ही सीमित नहीं रखना है, बल्कि यहां से संकल्प लेकर इस प्रचार एवं प्रसार निरन्तर अपने दोस्तों, परिवार एवं समाज में करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इंटरनेट आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण है। इंटरनेट पर अच्छी एवं खराब दोनों चीजें मौजूद है। हमें अच्छी चीजों का उपयोग अपनी शिक्षा, समाज में बुराईयों को दूर करने और भारत देश को उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए करते हुए सभी बुराईयों से दूर रहना है। आज युवा पीढ़ी को अच्छे रास्तों पर चलते हुए अपने समाज, परिवार और भारत देश को उन्नति के रास्ते पर ले जाना है। हम सभी आज संकल्प ले कि हम अपने देश और समाज के लिए काम करेगें।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमृतलाल ने छात्राओं को अपनी शिक्षा एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया ।

Share To:

Post A Comment: