रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर : के गांधी पार्क विद्युत उपकेंद्र के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी
जानकारी देते हुए सहायक अभियंता ( तकनीकी ) संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांधी पार्क विद्युत उपकेंद्र से जुड़े रेलवे रोड फीडर से संबंधित क्षेत्र फ़फाला मार्किट, गली गुल्लू जी बाजार, चाहगरमाया,अब्दुल करीम चौराहा निकट बाटा शोरूम के आस पास के क्षेत्रों में आर0डी 0एस 0एस0 योजना के तहत जर्जर केबिल व पोल बदलने का कार्य मंगलवार की सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। जिसके कारण इन क्षेत्रों कि विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
Post A Comment: