अलीगढ़ जनपद: विद्युत उपकेंद्र शांति निकेतन से 11के0वि0फीडर बावरी मंडी क्षेत्र में जर्जर बंच केबिल व गले पोल बदलने का शुक्रवार को सुबह दस बजे से शाम चार तक कार्य किया जाएगा। जिसके चलते समस्त क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप अधिकारी अनुराग पांडेय ने बताया कि कल शुक्रवार की सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक विद्युत उपकेंद्र शांति निकेतन से संबंधित फीडर बावरीमंडी क्षेत्र में आर 0डी 0एस 0एस योजना के अनुसार जर्जर बंच केबिल एवं क्षतिग्रस्त पोल बदलने का कार्य किया जाएगा।
जिसके चलते समस्त मोहल्ला गोविंद नगर, हाजी चिरागा वाली गली, सियाल रोड, पीलेशाह वाली गली,चमन साइकिल वाली गली,हजीरा, कादरी लॉज, पेट्रोल पम्प वाली गली, मक्खी मोहल्ला, मुश्ताक नेता वाली गली समेत क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी।

Post A Comment: