रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़/ अमरोहा: जनपद कोर्ट के आदेश पर वारंट लेकर आरोपी के घर भरण- पोषण की धनराशि जमा कराने गए दारोगा व सिपाही को लाठी डंडों से जमकर पीटा, वर्दी के साथ साथ कोर्ट का आदेश भी फाड़ दिया। पुलिस भाग कर जान बचाई, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर,पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।
जानकारी के मुताबिक उप निरीक्षक सत्येंद्र नगर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि अनीता देवी के अपने पति राजू के बीच विवाद संबंधी वर्ष 2016 से परिवार कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ही साढ़े पांच हजार रुपए प्रति माह बतौर भरण पोषण की धनराशि अनीता देने आदेश दे रखे थे। इस दौरान आरोपी राजू ने शुरुआत में पुलिस के माध्यम से बीस हजार रुपए दिए थे। इसके बाद बह कोर्ट के आदेश को हवा में उड़ा रहा था।

Post A Comment: