रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़/ जनपद एटा: कस्बा जलेसर क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र कोसमा पर तैनात जूनियर इंजीनियर मनोज कुमार ने एक महिला से गाली गलौज एवं अभद्रता कर दी थी। जिसका वीडियो महिला ने वायरल किया था। इस मामले में अधीक्षण अभियंता ने जांच कराई तो घटना सही पाई। इसी के चलते जूनियर इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गयाहै।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 नवंबर 25 को जूनियर इंजीनियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस वीडियो में वह महिला के साथ गाली गलौज व अभद्रता करते दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान एक व्यक्ति की भी वार्ता होते हुए सामने आई है। इस मामले की जांच की गई तो महिला द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र ने जे0ई मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

Post A Comment: