अलीगढ़। आज शनिवार दस मई को सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर हाथरस पेच में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक के शिशुओं ने माताओं के सम्मान में अपनी प्रस्तुतियां दीं। 

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या सीमा सक्सेना की अध्यक्षता में एंव राजवीर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में माताओं की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को भव्य बना दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा सक्सेना ने कहा कि मां का प्रेम निस्वार्थ और अनंत होता है। विद्यालय में आयोजित विभिन्न गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों में मां के प्रति प्रेम और सम्मान को जागृत कराना है। इसके बाद बच्चों ने मातृदिवस पर कार्ड, फूलों के गुलदस्तें, बुकमार्क, मां थीम पर आधारित सजावटी हस्तशिल्प वस्तुएं बनाईं। 

तो वहीं विद्यालय में मातृ दिवस पर राजवीर ने शिशुओं के निर्माण में माताओं के दायित्व का बोध कराया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या रश्मि एवं दुर्गेश  ने किया।

 इसमें मुख्य रूप से उपस्थित आचार्या बहनें सारिका अग्रवाल, विद्यालय की मीडिया प्रभारी दिव्या वार्ष्णेय, नीरू, मुस्कान शर्मा, रानू ने शिष्यों का कार्यक्रम तैयार किया एंव विधिवत प्रस्तुत कराया।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: